बिहार समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर सकरा पंचायत में बुधवार की सुबह एक टेंपो चालक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी. वहीं मृतक की पहचान ननकी दास के 40 वर्षीय पुत्र अनिल दास के रूप में की गई.
बताया गया है कि अनिल दास टेंपू चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. वहीं इस घटना को लेकर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते हैं काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर विभूतिपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनिल दास सेंटर से दूध देकर अपने घर वापस लौटा था इसके बाद वह घर से बाहर निकाला लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा वही सुबह में कुछ लोगों ने संदिग्ध हालत में चोर स्थित घर रूपी खोपड़ी में अनिल दास की शव देखा.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के कारण अनिल दास की हत्या की गई है.मृतक का शव चोर में बने एक घर रूपी खोपड़ी में उसका सब बरामद हुआ.वहीं इस घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से इस घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में जुटे है.