Madhya Pradesh: पन्ना जिले की पवई जनपद की ग्राम पंचायत कुपना में बारिश ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। गांव की कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं. जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गांव में चारों तरफ कीचड़ भर गया है.
स्थिति इतनी खराब है कि एंबुलेंस तक गांव में नहीं पहुंच पा रही हैं.स्कूली बच्चे समय पर विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं. ग्रामीण रामजी लोधी के अनुसार कीचड़ की वजह से गंदगी फैल रही है. इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
रंजीत लोधी ने बताया कि प्रसूता महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच और सचिव को इस समस्या से अवगत कराया है.लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सचिन लोधी के मुताबिक वर्षों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस मामले में ग्राम सचिव गणेश प्रसाद गौतम का कहना है कि गांव में आरसीसी का निर्माण किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह समस्या पूरे गांव की नहीं, बल्कि एक मोहल्ले तक सीमित है। उन्होंने जल्द ही जलनिकासी की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों ने कई बार सरपंच और सचिव को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं मिला.
ग्राम सचिव गणेश प्रसाद गौतम
“समस्या सिर्फ एक मोहल्ले की है, जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में कब तक ठोस कदम उठाते हैं.