Left Banner
Right Banner

रायगढ़ में मां को गाली देने पर ग्रामीण की हत्या:गमछे से गला घोंटकर मारा; आरोपी को पुलिस डॉग रूबी ने डिटेक्ट किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां को गाली देने पर एक व्यक्ति ने अपने साथी का मर्डर कर दिया। कुंजेमुरा का रहने वाला सुकमन राठिया (46 साल) 1 अक्टूबर को मवेशी चराने के लिए निकला हुआ था, लेकिन लौटा नहीं। उसकी लाश गुरुवार (2 अक्टूबर) की सुबह डामर प्लांट के पीछे खेत में मिली।

घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दशरथ राठिया (47 साल) ने खुद बताया कि वो दोनों शराब पीने गए थे। तभी नशे में सुकमन राठिया उसकी मां को गाली देने लगा। गुस्से में आकर आरोपी ने सुकमन के गमछा से गला घोंटकर उसी की हत्या कर दी।

मां को गाली देने पर कर दी हत्या

पूछताछ में आरोपी दशरथ राठिया ने हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि सुकमन के साथ उसका उठना-बैठना था। बुधवार की रात को दोनों शराब पीए, तभी नशे में सुकमन राठिया उसकी मां को गाली-गलौज करने लगा। इससे दशरथ गुस्से में उसे धक्का दे दिया।

मुंह के बल गिरने से चोट आयी

मुंह के बल गिरने से सुकमन के चेहरे व नाक में चोट आयी और खून बहने लगा। इसके बाद सुकमन के गमछा से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर वहां से चले गया। मामले में तमनार थाना प्रभारी कमला पुशाम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

शव मिलने के बाद से जांच में जुटी थी पुलिस

गुरुवार (2 अक्टूबर) सुबह ग्रामीण की लाश खेत में मिली थी। उसके नाक व चेहरे से खून निकला हुआ था। जिसके बाद तमनार थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीम ने मामले में जांच शुरू की। पुलिस डॉग और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची।

ऐसे में प्रारंभिक जांच में पुलिस उसके परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। इस दौरान कुछ लोगों पर संदेह होने के बाद पुलिस ने सभी को लाईन से खड़े कराकर पुलिस डॉग रूबी से जांच कराया गया।

तब पुलिस डॉग रूबी मृतक के पड़ोसी दशरथ राठिया (47 साल) के पास जाकर रुकी और उसके हाथ को अपने मुंह से पकड़ने लगी। पुलिस डॉग से बार-बार जांच कराने पर दशरथ को ही डिटेक्ट की।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisements
Advertisement