Vayam Bharat

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा: पंचायत भवन पर पुलिस चौकी बनाने की योजना का विरोध

चंदौली : डीडीयू नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 12 स्थित चंधासी गांव में पंचायत भवन की जमीन पर पुलिस चौकी बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.चौहान एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष छांगुर सिंह चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत भवन स्थल पर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में निर्मित यह पंचायत भवन ग्राम समाज की संपत्ति है, जिसका उपयोग शादी-विवाह और अन्य सामुदायिक कार्यों के लिए होता रहा है.पुलिस प्रशासन द्वारा यहां पुलिस चौकी बनाने की योजना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की.प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि पुलिस चौकी बनानी है, तो इसके लिए किसी अन्य सरकारी जमीन का चयन किया जाए.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छांगुर सिंह चौहान ने कहा, इस पंचायत भवन स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण होना चाहिए, जिससे ग्रामीणों को लाभ हो.पुलिस प्रशासन द्वारा इस जमीन पर पुलिस चौकी बनाने की योजना सही नहीं है.अगर पुलिस चौकी बनानी है तो अन्य सरकारी जमीन पर बनाई जाए.

इस प्रदर्शन में नीरज, रमेश चौहान, नथुनी चौहान, बबलू चौहान, गुड्डू विश्वकर्मा, नंदनी चौहान, रीता देवी, चैतू चौहान, मनोज, बबलू सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.सभी ने पंचायत भवन पर पुलिस चौकी बनाने का विरोध करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण की मांग को दोहराया.

पुलिस प्रशासन ने अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.हालांकि, ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए यह मामला तूल पकड़ सकता है.प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन सतर्क नजर आया.

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि पंचायत भवन को समुदायिक भवन के रूप में विकसित किया जाए और पुलिस चौकी के लिए किसी अन्य सरकारी भूमि का चयन किया जाए.उनका कहना है कि इस भवन से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी.

ग्रामीणों के प्रदर्शन और मांग को लेकर प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

Advertisements