तू जादू-टोना करने वाली है… यह कहकर महिला को ग्रामीण कर रहे परेशान, पुलिस से की शिकायत

नरसिंहपुर। जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के वन ग्राम डुंगरिया में अंधविश्वास के नाम पर एक महिला को मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। सोमवती बाई, पति स्वर्गीय नेतराम गौड ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को आवेदन देकर आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग और बाहरी तांत्रिक मिलकर उसे जादू-टोना के झूठे आरोपों में फंसा रहे हैं। वह धमकियां दे रहे हैं। अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं।

जादू-टोना के नाम पर वसूली और धमकी

सोमवती बाई ने बताया कि 2 मार्च 2025 को गांव में जादू-टोना से संबंधित एक खटिया चलाई गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे झूठे तौर पर जादू-टोना करने वाली ठहराया। आरोप है कि छिंदवाड़ा जिले के ग्राम तिंसई निवासी सिपस्सी उईके गांव में आकर लोगों को भड़का रहा है।

उसने सोमवती से 30,000 रुपये नगद, कपड़े, छह मुर्गे, दो बकरी, एक घैटा और एक घिटया की मांग की। मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

समाज ने किया बहिष्कार

महिला ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर मुंगवानी थाने पहुंची, तो पुलिस ने मामले को समाज के स्तर पर निपटाने की सलाह दी। उसके बाद गांव में समाज ने सोमवती और उसके पुत्र गोपाल का बहिष्कार कर दिया।

सोमवती ने ऐत्तलाल गौर, अमरलाल गौड और सिपस्सी उईके पर धमकी देने और सामाजिक बहिष्कार के लिए उकसाने का आरोप लगाया।

पुलिस कार्रवाई की मांग

गरीब और असहाय होने का हवाला देते हुए सोमवती ने कहा कि वह न तो मांगी गई रकम दे सकती है और न ही अंधविश्वासी आरोपों का सामना कर सकती है। 10 मार्च को थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दोबारा गुहार लगाई।

 

 

Advertisements
Advertisement