खस्ताहाल सड़क से ग्रामीण बेहाल: ग्रामीणों ने श्योपुर में हाईवे किया जाम, बोले- नेताओं को जूतों की माला पहनाएंगे

श्योपुर: जिले के नागदा और मातासूला सहित आसपास इलाके के ग्रामीणों ने बुधवार को श्योपुर शहर के पास सलापुरा नहर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, ग्रामीणों की मांग है कि श्योपुर की सलापुरा नहर से मातासूला तक खस्ताहाल सड़क होने की बजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना कई वर्षों से करना पड़ रहा है. इस सड़क से करीब 10 गांव के ग्रामीण सफर करते हैं. प्रसिद्ध नागदा और नागेश्वर मंदिर से लेकर मेडिकल कॉलेज के लिए भी यहीं एक प्रमुख सड़क है.

लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और सत्ता में बैठे नेताओं और मंत्रियों की उदासीनता लोगों के लिए सिर्फ परेशानी का सबब बनती जा रही है. ग्रामीण यहीं पर नहीं रुके उन्होंने आने वाले चुनाव में नेताओं को जूतों की माला पहनाने की बात भी कह दी.

खस्ताहाल सड़क से ग्रामीण बेहाल, नेताओं के वादे हवा-हवाई

मातासूला गांव से एक सड़क श्योपुर शहर और पाली स्टेट हाईवे को जोड़ती है. इस सड़क से मातासूला, नगदी, नागदा सहित 10 गांव के लोग आवागमन करते हैं. इस टूटी सड़क को ठीक कराने के लिए ग्रामीण पिछले कई वर्षों से नेताओं के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं, लेकिन आज तक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जब नेता गांव में आते हैं तो सड़क निर्माण का आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन इसके बाद इस ओर ध्यान देना बंद कर देते हैं. इस टूटी सड़क के कारण कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं.

ग्रामीण बोले- शहर की गंदगी और शराब ठेका के सामने लोगों का उत्पात का सामना करने को मजबूर 

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सलापुरा नहर के पास नगर पालिका प्रशासन अपनी मनमानी करती है. नगर का कचरा और मृत पशुओं को इसी नहर किनारे फेंक रहे है. जिससे लोगों को बदबू और गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है. इसके अलावा नहर के पास शराब ठेका होने की बजह से महिलाओं का निकालना मुश्किल हो गया है और यहां पर विवाद ही स्थिति निर्मित होती है. शराबी यहां पर उत्पात मचाते हैं लोगों से गाली-गलौज और महिलाओं से छेड़छाड़ भी करते है. अगर 3 दिन के अंदर यह कचरा नगर पालिका प्रशासन ने नहीं हटाया तो ग्रामीण ट्रैक्टरों ने यह कचरा भरकर नगर पालिका के सामने फेंकने को मजबूर होगे, जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी.

एसडीओपी बोले- ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया 

एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा हाईवे पर जाम किया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को बनाया जाए, ग्रामीणों की मांग को लेकर एसडीएम ने उनका ज्ञापन ले लिया है.आगे की कार्रवाई प्रशासन स्तर से होगी.

 

Advertisements