सीधी के कुसमी थाना क्षेत्र में सीआईडी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

सीधी: जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के एक गांव में सीआईडी अधिकारी बनकर पैसे की ठगी करने वाले व्यक्ति को टमसार सरपंच मकरंद सिंह और ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी के पास कई दस्तावेज पाए गए, जिनमें क्षेत्र के लोगों के नाम और उनके पैसे का उल्लेख था.आरोपी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताकर और लोगों को गुमराह करके पैसे ठगता था। संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर कुसमी थाने ले जाया और पुलिस को सौंप दिया.

 

आरोपी की पहचान बाबूलाल सिंह उर्फ भारत सिंह, निवासी बूढ़ाढोल चितरंगी के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम कुसमी थाने क्षेत्र में कई अन्य मामलों, जिसमें चोरी की घटनाएं भी शामिल हैं, में सामने आया है। पुलिस कार्रवाई जारी है.

Advertisements