ओयल खीरी : केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त के बङे-बङे दावों को लेकर ढिंढोरा पीट रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है.
आपको बतातें चलें कि गाँव के ग्रामीणों के मुताबिक ब्लाक बेहजम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीपोखर का मजरा मैनभीरी गांव में मानक को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार रूपी लाखों की लागत से इंटर लॉकिंग कार्य को लेकर दोनो तरफ बाउङर पर नई व पुरानी ईंट पीला दोम मिक्स ईंटों से वहीं मैनभीरी गांव के पङोस से निकली नहर की निकाली गई घटिया बालू से कुलदीप पुत्र सुरेन्द्र के मकान से सत्यपाल यादव पुत्र रामकुमार यादव के मकान तक निर्माण कार्य चलाया रहा है.
वहीं पर कार्य कर रहे मज़दूरों के मुताबिक जिस तरह हमें प्रधान सुधा वर्मा प्रतिनिध सुनील कुमार वर्मा के पुत्र निखाल वर्मा द्वारा हमें बताया गया कि उसी तरह से हम अठारह बोरी बालू व एक बोरी सीमेन्ट का मसाला बनाकर इंटर लॉकिंग में सङक के दोनों तरफ ईंटों मसाला लगाकर जुङाई का कार्य हम लोग कर रहें.
मामले की जांच कराई जाएगी खंड विकास अधिकारी
इन सेट वर्जन बेहजम ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी बिङियो नीरज दुबे ने बताया कि मैने जेई साहब को बोला है! जांच कराई जायेगी जो भी दोषी होगें उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी