सीधी : जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत जल जीवन मिशन पाइपलाइन का कार्य जोरों से किया गया है जिस पर बारिश ने पूरे निर्माण कार्य की पोल खोल के रख दी है देखा जा रहा है कि जहां सड़क के आसपास यह पाइपलाइन के लिए जेसीबी मशीन से खुदवायी का कार्य किया गया था वहां पर गड्ढे हो गए हैं और वह आए दिन एक नये हादसे से उन गड्ढो पर हो रहे हैं क्षेत्र में कई एक्सीडेंट इन गड्ढो की वजह से हो चुके हैं इसका जिम्मेदार लोग जल जीवन मिशन के कर्मचारियों को ही मान रहे हैं.
बताते चलें कि कुसमी ग्राम पंचायत भवन के पास सोमवार रात एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब खेत जोतकर लौट रहा एक ट्रैक्टर खराब सड़क के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया.इस दुर्घटना में चालक घायल हो गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को भी अंदरूनी चोटें आईं हैं.हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे रविवार रात 10 बजे से लगातार धरने पर बैठे गये थे.
सोमवार सुबह तक 10 घंटे समय बीत जाने के बाद सरपंच मौके पर पहुंचे और सड़क में घटना स्थल पर जेसीबी टेक्टर से निर्माण कार्य कराया.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है, इसके लिए कई बार सरपंच चंद्रावती और सचिव विपिन सिंह बघेल से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.गांव के ही निवासी रेवती सिंह मरावी ने बताया कि यह सड़क स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन इसके निर्माण को लेकर सरपंच और सचिव की घोर लापरवाही के चलते काम शुरू नहीं हो सका है.
लेकिन इसके संबंध में जब सचिव विपिन सिंह से बात की गई तो सचिव द्वारा बताया गया कि 3वर्षों पहले सड़क का मरम्तीकरण कार्य कराया गया था,लेकिन जब से जल जीवन मिशन की यह पाइप लाइन का कार्य उनके कर्मचारियों के द्वारा कराया गया है तो जगह-जगह यह सड़क को तोड़कर पाइप लगाई गई है जिससे यह कच्ची सड़क बरसात के कारण और कमजोर हो गई और इस हादसे का कारण भी पाइप लाइन की वजह ही है.बरसात के बाद सड़क की मरम्मत की जायेगी.
वहीं कई ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के कर्मचारियों पर गंभीर सवाल उठाए है लोगों का कहना है कि जब पाइपलाइन का कार्य किया जा रहा था तब इसकी खुदायी कम की गई,और इसकी बराबर पटाई नहीं की गई न ही रोलर चलाया गया निर्माण कार्य में मानक के हिसाब से कुछ भी नहीं कराया गया जिसके कारण मिट्टी बह बह कर गड्ढा करती चली गई और हादसे का कारण बन गई है वही जलजीवन मिशन के कर्मचारियों कीइस लापरवाही और अनदेखी से ग्रामीण आक्रोशित है.और लापरवाहों पर कार्यवाही की मांग और सड़क का मर्मतीकरण की मांग किये है.
इनका कहना है
मामले कि जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा