ग्रामीणों ने अमेठी ब्लॉक पर किया घेरावः विकास कार्यों की अनदेखी पर तीन दिनों से विरोध, ब्लॉक गेट पर लगाया बैनर*

 

Advertisement

अमेठी : विकासखंड के नुवावा ग्रामसभा के सैदापुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को अमेठी ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने ब्लॉक गेट पर बैनर लगाकर मुख्य रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया.

 

शुक्रवार को ग्रामीणों ने गांव में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया था.सोमवार को प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक परिसर में किसी को अंदर-बाहर आने-जाने नहीं दिया गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में वर्षों से कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है.लगातार शिकायतों के बावजूद ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस लापरवाही के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय का घेराव किया.

प्रदर्शन में शामिल अफजल, विद्या देवी, कमेरुल निशा, महरुल निशा, चटकीला, निखिल मिश्रा, शकील और सोनू समेत अन्य लोगों ने चेतावनी दी है.उन्होंने कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे अगला कदम उठाएंगे.वे गौरीगंज मुख्यालय और उसके बाद लखनऊ तक आंदोलन ले जाने की तैयारी में हैं.

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बृजेश ग्राम विकास अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान करता है या मामला फिर कागजों तक ही सीमित रह जाएगा.

Advertisements