बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगराहा गाँव में बीते दिनों चोरों के आतंक के परेशान थे ग्रामीण, बताया गया हैं कि टेंगराहा गांव में चोरी की घटना के दौरान एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे चोरी के सामान के साथ तत्काल स्थानीय बिथान थाना के पुलिस को सौंप दिया.
बताया गया हैं कि थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगराहा गाँव के रामाशीष यादव, पूजा कुमारी, नीलू देवी, रिंकू देवी, सरिता देवी, प्रियंका कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन देकर बताया है कि पकड़े गए व्यक्ति ने घर में घुसकर मोबाइल एवं नगदी चोरी की थी. ग्रामीणों का आरोप है कि चोर को गुरुवार सुबह से शुक्रवार शाम तक थाना हाजत में रखा गया, लेकिन इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कथित रूप से 2 मई को देर संध्या उसे छोड़ दिया.
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. घटना के संबंध में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.