बहराइच में सड़क पर तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, ग्रामीण ने की वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग, देखिए वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के बहराइच के अड़गोडवा गांव में बीती रात सड़क पर तेंदुए को टहलते देखा ग्रामीणों में दहशत फैल गई. इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए को देख ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है.

Advertisement1

कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत अड़गोड़वा गांव में बीती रात तेंदुआ के सड़क पर टहलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. देर रात गांव से गुजर रहे कुछ लोगों ने बीच सड़क पर तेंदुआ को शांति से घूमते हुए देखा. इसके बाद खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण भयभीत हो उठे. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों की आमद बढ़ रही है. खासकर रात के समय तेंदुआ और सियार गांव के नजदीक देखे जाने से लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज़ कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव के नजदीक पिंजरा लगाकर तेंदुआ को पकड़ा जाए जिससे जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इस संबंध में मोतीपुर रेंज के वन अधिकारियों का कहना है कि टीम लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है.

Advertisements
Advertisement