यूपी के रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को ग्रामीणों ने गोवंश काट रहे तीन लोगों को धर दबोचा. पकड़े गए लोगों में मां-बेटी व एक युवक शामिल था वहीं मौका पाकर दो लोग भाग निकले. सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जुट गई है.
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा गांव में ग्रामीणों ने जंगल में कुछ लोगों को देखा. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो महिलाओं व एक युवक को गोवंश काटते पकड़ लिया. वहीं दो लोग मौके से भाग निकले. मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताने लगे. सूचना पर सीओ सिटी अमित सिंह व भदोखर एसओ राकेश चंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों को समझाकर बुझाकर शांत कराया. विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के अध्यक्ष विवेक सिंह ने इस घटना को रायबरेली प्रशासन की घोर लापरवाही बताया.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएँ लगातार हो रही हैं और इसमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत हो सकती है. उन्होंने तत्काल बड़ी कार्रवाई की मांग की. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गोकशी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान बेलाखारा निवासी आयशा पत्नी मुश्ताक,इकरा पुत्री आयशा व इंतजार पुत्र गुलाम जाबिर के रूप में हुई है.
वहीं घटना में शामिल दो आरोपी सुल्तान पुत्र मुश्ताक व साहिल पुत्र अबरार की गिरफ्तारी हेतु सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम तलाश में जुटी हुई है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Advertisements