कसडोल में क्रेशर मिल के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, NH-130B पर चक्काजाम; महिलाओं और पुलिस में झड़प

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को आशु क्रेशर मिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नेशनल हाईवे-130B पर चक्का जाम कर दिया है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। 4 घंटे से ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है।

Advertisement1

चक्काजाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गया है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हो गई। यह मामला कसडोल ब्लॉक के ग्राम कोर्ट का है।

क्रेशर मिल से निकलने वाला धूल से लोग परेशान

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि गांव में संचालित आशु क्रेशर मिल से निकलने वाला धूल और ध्वनि प्रदूषण उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ खेती पर भी गंभीर प्रभाव डाल रहा है। उनका आरोप है कि वे कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं।

लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार अनसुनी की जा रही मांगों से नाराज होकर ग्रामीणों ने यह बड़ा कदम उठाया।

कलेक्टरेट से लेकर मतदान बहिष्कार तक का सफर

ग्रामीणों ने 3 सितंबर को भी अपनी शिकायत लेकर कलेक्टरेट का रुख किया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके विरोध में उन्होंने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया, जिसकी वजह से ग्राम कोर्ट में अब तक मतदान नहीं हो पाया है।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

चक्काजाम के दौरान जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो महिलाओं के साथ झूमा-झटकी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने पुलिस बैरिकेट्स तोड़ते हुए अड़हा चौक तक रैली निकाल दी। फिलहाल, पुलिस मौके पर तैनात है और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement