नीमराना में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

बहरोड़: नीमराना नगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी विक्रम यादव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि नगर क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को शीघ्र पकड़वाकर नंदीशाला व गौशाला में भिजवाया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं और अव्यवस्था पर रोक लग सके.

आवारा गौवंश तहसील गेट,बाजार अन्य जगहों पर काफी संख्या विचरण करते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. इस दौरान पूर्व उप चेयरमैन हरि सिंह, कैलाश सैनी, रविंद्र कुमार सामरिया, मोनू सैनी, संजय सैनी, संजय कुमार यादव, पुरुषोत्तम सैनी, नवीन कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

प्रतिनिधिमंडल ने आशा जताई कि नगर प्रशासन शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा, जिससे आमजन को राहत मिल सके.

Advertisements
Advertisement