रायबरेली में बिजली बिल बकाया वसूलने गए जेई व कर्मचारियों को ग्रामीणों ने घेरकर पीटा, केस दर्ज

रायबरेली: जगतपुर उपखंड कार्यालय के अंतर्गत जिगना ग्राम सभा के पूरे जसवंत गांव में राजस्व वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से जेई व टीम के सदस्यों को पीटा. इसमें जेई समेत सात कर्मचारी घायल हो गए. इस दौरान आरोपियों के जरूरी दस्तावेज भी फाड़ दिए गए। कनेक्शन काटने की बात से ग्रामीण नाराज थे.

जगतपुर के जेई चंद्रेश पटेल टीम के साथ पूरे जसवंत गांव बिजली बकाया वसूली करने गए थे. जहां एक उपभोक्ता का अत्यधिक बकाया होने पर उसे विद्युत बिल जमा करने के लिए कहा गया. जिसको लेकर उपभोक्ता व उसके बेटे से कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते गांव के 8-10 लोग लाठी डंडा लेकर आ गए और जेई चंद्रेश पटेल व उनकी टीम को पीटना शुरू कर दिया.

स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरीके से जान बचाकर जेई व उनकी टीम वहां से भाग निकले. जिसमें टीम के सदस्य रामशरन पाल के हाथ व दिनेश कुमार के कंधे पर व अभिषेक कुमार के पैर में गंभीर चोटे आई है. जगतपुर एसडीओ विशाल सिंह कुशवाहा व जेई चंद्रेश पटेल ने जगतपुर थाने में तहरीर देकर एक उपभोक्ता व उसके बेटे तथा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट करने के आरोप में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की. जगतपुर थानेदार पंकज त्यागी ने बताया कि दो नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement