श्योपुर : कलेक्टर को घेर बोले ग्रामीण—“साहब, स्मैक ने उजाड़ दिए घर

श्योपुर : शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक का कारोबार बढ़ता जा रहा है.युवक इसकी चपेट में आ रहे हैं.हैरत की बात यह है कि पुलिस स्मैक कारोबारियों पर कार्रवाई की बात कह रही है लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.स्मैक विक्रेता शहर और गावों में अपनी पैठ गहरी करते जा रहे हैं.शहर और गांवों का हर इलाका इनकी चपेट में हैं.

Advertisement1

स्मैक कारोबारी नव युवकों को ले रहे अपनी चपेट में 

जिस तरह हमारे देश में कोरोना महामारी का दौर चला था.लोग एक दूसरे संपर्क में आकर इसकी चपेट में आ रहे थे.और इससे लोगों की तड़प तड़प मौतें हो रही थीं.इसी तरह स्मैक का भी उसी कोरोना महामारी तरह श्योपुर जिले में फैलता जा रहा है.कई युवक स्मैक की गिरफ्त में आकर अपनी जीवन को बर्बाद कर चुके हैं.इन युवकों के साथ उनका परिवार भी परेशान हैं.शहर में स्मैक के बढ़ते कारोबार से हर वर्ग के लोग चिंतित हैं.लोगों ने कहा कि पुलिस को स्मैक कारोबारियों पर सख्ती बरतनी चाहिए।इन लोगों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव उपाए किए जाने चाहिए.इसके लिए समाजसेवियों की भी मदद ली जानी चाहिए.युवकों के बीच जागरूकता फैलानी चाहिए.

स्मैक बेचने वालों ने अपने अड्डे बना रखे हैं

श्योपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक के नशे की युवाओं में बढ़ती लत और कारोबारियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन भी सौंपा.ज्ञापन में कहा गया है कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्मैक और नशीले पदार्थों की गिरफ्त में सैकड़ों युवा हैं.इसमें कई परिवार बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गए हैं.संस्था सदस्यों ने अधिकारियों से कहा कि शहर के कई स्थानों में स्मैक बेचने वालों ने अपने अड्डे बना रखे हैं और उन पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है ताकि शहर के युवा नशे की गिरफ्त मेंं आने से बच सकें.

भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सुनाई पीड़ा

श्योपुर कलेक्टर श्योपुर इलाके के भ्रमण पर पहुंचे जैसे ही कलेक्टर दांतरदा गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने कलेक्टर को घेर लिया. और उन्होंने ड्रग माफियाओं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ शिकायत की. युवाओं और ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि साहब श्योपुर जिले में स्मैक का कारोबार चरम पर है.स्मैक का नशा बढ़ रहा है.दांतरदा गांव में 50 से अधिक नव युवक इस नशे की गिरफ्त में आ चुके है.

 

पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.पुलिस इन माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. हालांकि कलेक्टर अर्पित वर्मा ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया है.और स्मैक के कारोबार को पूर्णतःबंद और ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

 

 

Advertisements
Advertisement