ब्यावर: नारपुरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच रमेश सिंह के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुमित्रा विश्नोई को सौंपा ज्ञापन. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 438 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षकों की भारी कमी के चलते शैक्षणिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.
ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2021 में विद्यालय को माध्यमिक स्तर पर और 2022 में उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया था, लेकिन आज तक आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है. विद्यालय में न तो कोई व्याख्याता है, न वरिष्ठ अध्यापक और न ही कोई शारीरिक शिक्षक नियुक्त किया गया है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने इसे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की. ज्ञापन सौंपने वालों में गौतम सिंह, मिठू सिंह, श्रवण सिंह, रमेश सिंह, संपत सिंह, छोगा सिंह, अर्जुन सिंह, लाबु सिंह, शंकर सिंह, जेठ सिंह, सत्तू सिंह, मोहन सिंह, पुखराज सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.