चिटफंड घोटाले से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार, सैकड़ों पीड़ितों ने सौंपा ज्ञापन

सीधी: जिले के अमिलिया, बहरी, हिनौती सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोग बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की मांग की.

Advertisement

पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि कई चिटफंड कंपनियों ने पहले उनसे लाखों रुपये जमा कराए और फिर अचानक फरार हो गईं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने न्याय के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते वे प्रशासन से सीधी गुहार लगाने पहुंचे.

ग्रामीण रवेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि यह समस्या केवल एक गांव की नहीं, बल्कि पूरे जिले की है. चिटफंड कंपनियों ने सैकड़ों लोगों को ठग लिया है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है. उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और उनके पैसे वापस दिलाए जाएं.

सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पीड़ितों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी आवेदन दर्ज कर लिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया जाएगा, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द उनका पैसा वापस मिल सके.

ग्रामीणों की इस सामूहिक पहल से यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कितनी जल्दी और कितनी प्रभावी कार्रवाई करता है.

Advertisements