Vayam Bharat

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympic 2024: ‘विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन से देश का नुकसान हुआ, अपील करेंगे’, बृजभूषण के बेटे का बयान

पेरिस में चल रहे ओलंपिक गेम्स के बीच भारत को तगड़ा झटका लगा है. रेसलिंग का सेमीफाइनल मैच जीतने वाली भारतीय एथलीट विनेश फोगाट फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित हो गई हैं. विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग में खेल रही थीं. लेकिन बुधवार को जब उनका वजब किया गया तो उनका वेट 50 किलो से कुछ ज्यादा निकला.

Advertisement

अब विनेश के अयोग्य घोषित होने पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का बयान आया है. करण भूषण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन से देश का नुकसान हुआ है. इस बारे में अपील करेंगे.

भारतीय ओलंप‍िक संघ (IOA) ने कहा,’यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह विनेश का वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल कोई और टिप्पणी नहीं करेगा. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.’

बता दें कि 29 साल की व‍िनेश को 50 किलोग्राम रेसल‍िंग में ड‍िसक्वाल‍िफाई (अयोग्य) किया गया है, विनेश का वजन जब थोड़ा बड़ा हुआ आया तो उन्होंने इसे कम करने की भी कोश‍िश की. आज (7 अगस्त) गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, लेकिन इससे पहले विनेश का वेट ज्यादा निकला. विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित जाने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य होने पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,’विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता, जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’

Advertisements