विनेश फोगाट का मेडल छिना, पेरिस ओलंपिक से बाहर, हो गई ये बड़ी गलती

महिला कुश्ती के 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का ओलंपिक मेडल छिन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट अयोग्य घोषित हो गई हैं. इसकी वजह उनका वजन है, जो कि तय सीमा से ज्यादा पाया गया है. खबरों के मुताबिक विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है. नियमों के मुताबिक किसी भी रेसलर को किसी भी वर्ग में सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट दी जाती है लेकिन विनेश का वेट इससे ज्यादा था.

Advertisement

विनेश फोगाट को बड़ा झटका

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने भी कर दी है. आईओए ने बयान में बताया कि विनेश फोगाट को 50 किग्रा. वर्क रेसलिंग मुकाबले से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है. विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया. विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद अब 50 किग्रा. वर्ग में किसी पहलवान को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. अब इस कैटेगिरी में अमेरिका की पहलवान को गोल्ड मेडल हासिल होगा.

2 किलो ज्यादा था विनेश फोगाट का वजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात को तय सीमा से 2 किलो ज्यादा था. अपना वजन कम करने के लिए वो रात भर सोई नहीं और उन्होंने जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग की. हालांकि इसवे बावजूद उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा रह गया. भारतीय कुश्ती टीम ने विनेश का वजन कम करने के लिए थोड़ा और समय मांगा लेकिन उनकी एक ना सुनी गई.

Advertisements