Vayam Bharat

विनोद कांबली के दिमाग में हुई ये बीमारी, मेडिकल रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज की बीमारी को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज को बीती शनिवार 21 दिसंबर को ठाणे के एक अस्तपाल में भर्ती किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांबली ने दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था. अब अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कांबली की बीमारी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. इसके मुताबिक, कांबली के दिमाग में ब्लड क्लॉट यानि खून के थक्के जम गए हैं.

Advertisement

कांबली के दिमाग में ये बीमारी

समाचार एजेंटी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांबली को उनके ही एक फैन ने अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्हें ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो उनके इसी फैन का है. इसी अस्पताल में कांबली का इलाज कर रहे डॉ विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शुरुआत में पूर्व क्रिकेटर ने यूरिनरी इंफेक्शन और खिंचाव की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें इस अस्पताल में एडमिट किया गया था.

डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद उनके कई मेडिकल टेस्ट किए गए और रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया कि रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 52 साल के कांबली के दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं. डॉक्टर ने हालांकि फिलहाल इसकी गंभीरता के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर कहा कि अस्पताल में एक खास टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही मंगलवार 24 दिसंबर को फिर से उनके टेस्ट किए जाएंगे. इतना ही नहीं, डॉक्टर ने भी ये भी बताया कि अस्पताल के इन-चार्ज ने कांबली का पूरा इलाज मुफ्त में करने का फैसला किया है.

खराब तबीयत के कारण सुर्खियों में

कांबली की बिगड़ती तबीयत पिछले कुछ हफ्तों में फिर से सुर्खियों में है. उन्हें हाल ही में सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई में एक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां वो बेहद कमजोर नजर आ रहे थे और सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. इतना ही नहीं, कुछ महीनों पहले भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो सही से चल भी नहीं पा रहे थे और कुछ लोगों को उनकी मदद के लिए आना पड़ा था. उनकी हालिया स्थिति को देखने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और उनकी 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने मदद का प्रस्ताव रखा था लेकिन साथ ही कहा था कि कांबली को खुद को रिहैबिलिटेशन में रखना होगा, जिसे इस बल्लेबाज ने स्वीकार किया था.

 

Advertisements