Vayam Bharat

दमोह में युवक की मौत के बाद भड़की हिंसा… दो पक्षों में हुआ पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई. लोग सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मामले को बिगड़ता देख पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया . मौके पर पुलिस अधीक्षक और सीएसपी ने भी हालात पर नजर रखी.

Advertisement

 

 

दरअसल, यह मामला 14 अगस्त की रात का है. यहां हटा के पन्ना रोड पर असलम खान नाम के युवक की कार की टक्कर से एक मवेशी की मौत हो गई थी, जबकि डालचंद साहू नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल शख्स को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

इस मामले में पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी कार चालक के विरुद्ध एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया. इसके बाद इस पूरे मामले

की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को हुई तो भीड़ सड़कों पर उतर आई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगी.

हटा के चौराहे पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और पत्थरबाजी करने लगे. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हटा पुलिस के अलावा दमोह से बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.

 

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी भी हटा पहुंचे और हालात का जायजा लिया. यहां क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि हटा में जो तनाव की स्थिति बनी थी, वो अब नियंत्रण में है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisements