बिहार के अररिया में हिंसा: क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, ASI की पीट-पीटकर हत्या..

बिहार में अररिया में जो हुआ वह हैरान करने वाला है. यहां कुछ ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी. ये घटना देर रात की है जब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव पहुंची थी. अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया था.

Advertisement

घटना के बाद शव को पोस्ट मार्टम करने के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है. एसपी ने फोन पर अपराधी को छुड़ाने क्रम में धक्का मुक्की से पुलिस पदाधिकारी के मौत की पुष्टि की है.

Ads

दरअसल, पुलिस को नरपतगंज के एक अपराधी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह एक शादी में फूलकाहा आने वाला था। ऐसे में उसी की घेराबंदी करने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी और उसको पकड़ भी लिया गया था लेकिन उस अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गई. यहां धक्का मुक्की हुई जिसमें एसआई को गंभीर चोट लगी और वह गिर गए. बाद में उनकी मौत हो गई.

Advertisements