विजयपुर : थाना पुलिस ने नगर परिषद के सीएमओ अतर सिंह रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, सीएमओ ने फोन करके नगर परिषद के उपाध्यक्ष को गाली गलौज करके ब्राह्मण समाज के लिए अभद्र बातें कही थी, मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज ने रविवार को लामबंद होकर विजयपुर थाने का घेरा किया था जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है.
मामला विजयपुर नगर परिषद का है जहां ठेकेदार के द्वारा कराए गए काम का भुगतान नहीं करने पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने सीएमओ अतर सिंह की शिकायत प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला और विवाह के आला अधिकारियों से की थी.
मामले की भनक जब सीएमओ को लगी तो उन्होंने उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा को पिछले दिनों फोन करके पहले शिकायत करने का कारण पूछा और बाद में उनसे आपत्तिजनक भाषा में बात करते हुए उनसे गाली गलौज कर डाली और ब्राह्मण समाज के लिए भी गलत तरह की बातें उनके द्वारा कही गई, इसका ऑडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज के लोग नाराज हो गए और उन्होंने रविवार को सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मामले की शिकायत विजयपुर थाना पुलिस की.
और कार्रवाई की मांग करके थाने पर खड़े हो गए, इसके बाद पुलिस को आरोपी सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी है, सीएमओ पर गाली गलौज और समाज के लिए गलत तरह की टिप्पणी करने पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इस बारे में विजयपुर थाना टीआई राकेश शर्मा का कहना है कि, सीएमओ के द्वारा उपाध्यक्ष से फोन पर गाली गलौज और अभद्र भाषा में बात की गई थी.
जिसका ऑडियो सामने आया है और ब्राह्मण समाज के लोगों ने ज्ञापन भी दिया है, इस पर सीएमओ अतर सिंह रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.