पंजाब की संगरूर जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प हुई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक जेल में बंद कैदियों के 2 गुट आपस में भिड़ गए. जो गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए लाया गया, जहां 2 कैदियों की मौत हो गई है.
संगरूर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक 2 कैदियों की पहले ही मौत हो चुकी थी. 2 कैदियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें राजिंदरा मेडिकल कॉलेज पटियाला रेफर किया गया है. मरने वाले कैदी हर्ष और धर्मेंद्र हैं जबकि गगनदीप सिंह और मुहम्मद हारिश की हालत गंभीर है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार ने अपने 8 साथियों के साथ मोहम्मद शाहबाज व उसके साथियों पर कटर से हमला किया. सिमरनजीत सिंह जुझार गैंग का सरगना है. वह अमृतसर के रसूलपुर कलर का रहने वाला है. उसके खिलाफ 302, 307 व फिरौती व अलग-अलग करीब 18 केस दर्ज हैं.
जुझार तकरीबन 6 सालों से जेल में बंद है. संदीप सिंह नंगल अंबिया की हत्या में भी सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार का नाम सामने आया था.
पुलिस को शुरूआती जांच में इन चारों कैदियों के गैंगस्टर्स से लिंक होने का शक है. फिलहाल पुलिस इनके क्रिमिनल रिकॉर्ड को निकलवा रही है. वहीं मारपीट में घायल हुए 2 कैदियों के बयान लेने की कोशिश कर रही है ताकि झड़प की असली वजह सामने आ सके.
कैदियों के बीच हिंसक झड़प और उसमें 2 कैदियों की मौत का पता चलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस के सीनियर अफसर भी एक्टिव हो गए. जिसके बाद जेल के अंदर-बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घायल कैदियों की सुरक्षा में भी पुलिस तैनात की गई है.