उदयपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तनाव के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबल तैनात 

उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में गुरुवार देर शाम एक मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फल-सब्जी खरीदने बेचने को लेकर दो युवकों के बीच बहस हुई थी जो धीरे-धीरे दो समुदायों के बीच झगड़े में तब्दील हो गई. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और बात हाथापाई से होते हुए हिंसा तक पहुंच गई.

Advertisement

झगड़े के दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर पथराव भी किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध स्वरूप सड़क किनारे खड़े कुछ ठेलों को आग के हवाले कर दिया.

घायल सब्जी विक्रेता को तत्काल एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया.

घटना की खबर जैसे ही शहर में फैली, बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इलाके में बना हुआ है तनाव

फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हमले के दौरान एक गली से आरोपी युवकों के आने- जाने एंव कुछ हथियारों के साथ की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं घटना के बाद देर रात को मौके पर पहुंचे एसपी योगेश गोयल ने कहा कि आपसी बहस के बाद मामला बढ़ गया था फिलहाल मौके पर शांति है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisements