हरियाणा के नूंह में दो पक्षों में हिंसक झड़प, कई लोग घायल… वाहनों में लगाई आग

हरियाणा के नूंह में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हिंसा भड़क उठी. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर, लाठी और कांच की बोतलों से हमले किए गए. दोनों पक्षों के बीच भड़की हिंसा में करीब 10 लोग घायल हो गए. पुलिस को जैसे ही हिंसक झड़प के बारे में पता चला तो टीम मौके पर पहुंची. हालात बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और इलाके के चप्पे-चप्पे में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हिंसा भड़की उस वक्त छतों से कांच की बोतलें फेंकी गईं. कई लोगों पर पथराव किया गया. इस हिंसा में करीब 10 लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने इलाके में कई जगहों पर आगजनी की है जिसमें कुछ दुकानों और वाहनों को आग लगाई गई है. पुलिस ने शुरुआत में मौके पर पहुंचकर शांति कायम करने की कोशिश की थी लेकिन जब स्थिति बेकाबू हुई तो पुलिस को दूसरे थानों की पुलिस से मदद मांगनी पड़ी. जिसके बाद कई थानों की पुलिस को इलाके में तैनात किया गया है.

छावनी में तब्दील इलाका

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका के जिस इलाके में हिंसा भड़की थी वहां पर चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती की गई है. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है. डीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

क्यों भड़की हिंसा?

गांव के सरपंच रामसिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर झिरका से उनके गांव की ओर जो सड़क जाती है वहां पर स्थानीय शख्स का बेटा जिसका नाम इसरा बताया जा रहा है बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर खड़ा हुआ था. स्थानीय निवासी समय सिंह पीछे से आया. जब समय ने इसरा से गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. बहस के दौरान गाड़ी में से एक युवक निकला और समय के सिर पर कांच की बोतल दे मारी. इसके बाद विवाद बढ़ता ही चला गया.

फिलहाल शांति कायम

बवाल के दौरान मोटरसाइकिल में आग लगाई गई है, वहीं एक दुकान को भी आग के हवाले किया गया. सरपंच राम सिंह सैनी ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर पथराव किया है और खुद ही दुकान में आगजनी की है. आगजनी और हिंसक झड़प को हिंदू-मुस्लिम झगड़ों का रंग देने की कोशिश भी की गई है. पुलिस ने फिलहाल शांति कायम की है. पुलिस के मुताबिक, नूंह जिले के गांव मुंडाका बॉर्डर पर मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया था.

चार लोग घायल

इस घटना में चार लोगों चोटें आई हैं. जिनको प्राथमिक चिकित्सा दिला दी गई है. सूचना मिलते ही तुरंत थाने की पुलिस पुलिस और प्रभारी मौके पर पहुंचे. नूंह पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को पूर्ण रूप से काबू किया. झगडे के बाद सड़क पर आवागमन में थोड़ी बाधा उत्पन्न हुई थी, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारू रूप से चालू करवाया. इस झगड़े में दंगे जैसी कोई घटना नहीं हैं. यह झगड़ा सिर्फ गाड़ी खड़ी करने का लेकर दो युवकों के बीच में हुआ था.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

बाद में इसे हिंसक बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों के बयान लेकर फिरोजपुर झिरका पुलिस ने तुरंत अभियोग दर्ज किया जा रहा है और हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नूंह पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि हिंसा करने वाले और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements