महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंसक झड़प, कई वाहन तोड़े गए, पुलिस पर भी हमला

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुक्रवार रात दो गुटों में विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया. इसके बाद इलाके में दोनों ही तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई इसके साथ ही वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला. कुछ ही देर में ही हालात को काबू में कर लिया, जिसके बाद पूरे इलाके भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस पूरे उपद्रव में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

कोल्हापुर के सिद्धार्थनगर में उत्तेजित भीड़ ने एक टेंपो और एक कार में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की. राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की वर्षगांठ के मौके पर सिद्धार्थनगर कमान के पास सड़क पर एक मंच बनाया गया था. इस स्टेज को हटाए जाने को लेकर तनाव पैदा हो गया. इसके बाद दोनों गुटों के बीच भारी पथराव हुआ.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि, देर रात तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा, अब माहौल शांत है. सिद्धार्थनगर के हर इलाके में पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

पूरे मामले पर क्या बोली पुलिस?

इस पूरे मामले पर एसपी योगेश कुमार ने कहा कि दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुई है. किसी गलतफहमी के चलते दो समुदाय को अभी अलग थलग कर दिया गया है, स्थिति नियंत्रण में है आगे की कार्रवाई शुरू है. प्राथमिक जानकारी यही है कि एक कार्यक्रम के दौरान दोनों समुदाय के बीच तनाव पैदा हुआ. दोनों समुदाय के लोगों से कहूंगा किसी भी फेक वायरल मैसेज पर ध्यान न दे नजर अंदाज करे आगे की कार्रवाई जारी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले में बीती रात हुड़दंग मचाने वालो की शिनाख्त की जा रही है. सीसीटीवी के जरिये और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के अनुसार बवाल करने वालो के खिलाफ पुलिस एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.

जनता से पुलिस की अपील

इस पूरे बवाल के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज न फैलाएं. प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

Advertisements
Advertisement