बलिया में उग्र प्रदर्शन: बिजलीकर्मी की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर जाम, पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल

 

Advertisement

यूपी : बलिया में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर जमकर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के लाठी से कई महिलाएं और पुरुष चोटिल भी हुए है.दरअलस बांसडीह नगपालिक के वार्ड नंबर-11 गुदरी बाजार निवासी बिजली मिस्त्री राकेश तुरहा 20 वर्ष पुत्र सत्येंद्र तुरहा मंगलवार की शाम करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

 

जिसका पोस्टमार्टम बुधवार की शाम सम्पन्न हुआ.पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर बांसडीह तिराहे पर पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए त्रिमुहानी को जाम कर दिया. चक्का जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। महिलाएं पुलिस पर विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने लोगों को समझाया. लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा.कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वाशन दिया, लेकिन महिलाएं तुंरत मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग करने लगी.एसडीएम ने कोतवाल संजय सिंह को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया.

 

उसके बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही एफआईआर की कापी दे दिया गया। इसके बाद भी उन लोगों ने जाम समाप्त नहीं किया.मौके पर पहुंचे सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने भी प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाने का प्रयास किया, हाथ भी जोड़े, लेकिन कोई प्रदर्शनकारी नहीं हटा। अंत में पुलिस ने युवक के शव को जबरदस्ती सड़क से हटाकर गाड़ी पर रख दिया. जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और प्रदर्शनकरियो ने पुलिस पर पथराव कर दिया.पथराव से पुलिस बल पीछे हट गई. इस दौरान काफी देर तक प्रदर्शनकारी पुलिस पर पथराव करते रहे। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.यह सिलसिला करीब पौने दो घण्टे तक चलता रहा.

इस मामले में एएसपी अनिल कुमार झा ने बयान जारी कर बताया कि 29 जुलाई को समय करीब 16.15 बजे संजीव पाण्डेय उर्फ लड्डू पाण्डेय पुत्र धनन्जय पाण्डेय निवासी वार्ड न0 7 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह के घर बिजली का घरेलू कार्य करते समय राकेश शाह पुत्र सतेन्द्र तुरहा निवासी वार्ड न0 11 कस्बा बांसडीह की करेन्ट लगने पर ईलाज के लिए सीएससी बांसडीह लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.

 

इस सूचना पर थाना बांसडीह पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी.और आज पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शव को लेकर घर के लिए चले।इसी बीच कुछ लोगो ने बांसडीह तिराहे पर आकर जाम लगा दिया तथा शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों द्वारा लाई जा रही गाड़ी को रूकवाली और परिजनों को भी भीड़ का हिस्सा बना दिया.

 

जहां भीड़ के कहने पर परिजनों ने मुकदमा लिखवाने की बात कही तो उनसे तत्काल तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया.इसके बाद उपजिलाधिकारी बांसडीह, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, तहसीलदार बांसडीह और अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में जाम खोलने के लिए भीड़ को काफी समझाया बुझाया गया परंतु मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर के भीड़ उग्र हो गई.

 

पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया गया तथा लोगों को समझा कर घर वापस भेज दिया गया तथा शव को परिजनों के सुपुर्दगी में देकर अंतिम संस्कार की कार्यवाही करायी गयी. मौके पर शांति कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है.

Advertisements