मौसम बदलने से बढ़े वायरल फीवर के मरीज: 10-15 दिन तक नहीं उतर रहा बुखार, डॉक्टरों ने दी सलाह

राजधानी में मौसम में लगातार परिवर्तन से वायरल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। लेकिन इस बार बुखार जल्दी ठीक नहीं हो रहा है। इसे ठीक होने में 4-5 दिन की बजाय 10 से 15 दिन तक लग रहे हैं। मरीजों को पूरी तरह से रिकवर होने में 20 दिन का समय तक लग रहा है।

गुढ़ियारी सीएचसी के प्रभारी डॉ भेनुज सिन्हा ने बताया कि इस बुखार के लक्षण नॉर्मल वायरल से ज्यादा गंभीर हैं। इसमें सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, थकान और कमजोरी, शरीर कांपना, सर्दी जुकाम की समस्या हो रही है। ये लक्षण काफी लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।

डॉक्टर के मुताबिक ये वायरल ही है लेकिन उसका नया रूप है। इसके लक्षण काफी गंभीर है, बुखार काफी दिन चल रहा है। बच्चों में अभी वायरल के अलावा डायरिया के लक्षण ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि हर बुखार अलग तरह का होता है। उसकी प्रवृत्ति देखकर डॉक्टर इलाज करते हैं। उदाहरण के रूप में डेंगू में सिर्फ पेरासीटामॉल खाया जाता है। बाजार में पेरासीटामॉल के साथ अन्य फॉर्मूले भी मिक्स होकर बिक रहे हैं। इन्हें खाने से डेंगू बुखार ठीक नहीं होगा।

पहले बुखार, सिर और जोड़ों में दर्द होता है, फिर दस्त-उल्टी और सर्दी-खांसी की समस्या

ऐसे आ रहे चपेट में

खोखोपारा सीएचसी प्रभारी डॉ शुभ्रत सिंह ठाकुर ने बताया कि नए वायरल फीवर में पहले बुखार, फिर सिर में दर्द, जोड़ों में दर्द होता है। बाद में मरीज को दस्त, उल्टी, सर्दी और खांसी की समस्या होने लगती है। घर के किसी एक सदस्य को हो तो यह पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लेता है।

इम्यून सिस्टम कमजोर

वायरल की चपेट में आने का कारण लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होना है। ऐसे लोगों में वायरस जल्दी प्रभाव डाल रहे हैं। इसके अलावा घर में किसी एक को फीवर-कोल्ड हो तो जल्दी सही इलाज नहीं मिल रहा है और वह घर के अन्य सदस्यों को भी बीमार कर रहे हैं। इसके साथ ही डॉक्टर मरीजों को जो दवाई दे रहे हैं, वह अपनी पूरी डोज भी नहीं ले रहे हैं, इसके चलते बुखार उतरता तो है, लेकिन पूरी नहीं जा पा रहा है।

कोविड के नियमों का करें पालन

वायरल फैलता है, इसलिए सर्दी जुकाम के मरीजों से दूर रहें। मास्क लगाकर रखें। भीड़ में जाने से बचें। बार-बार हाथों को साफ पानी और साबुन से धोते रहें। इस मौसम में एसी का प्रयोग करने से बचें। फ्रिज का पानी ना पिएं। कुछ भी ठंडा खाने से अभी परहेज रखें। मौसमी फल और सब्जियां खाएं। बाहर के फास्ट फूड आदि खाने से परहेज करें। यदि बीमारी की चपेट में आ जाएं तो, मुंह बांधकर रखें, छींकने, खांसने पर मुंह में रूमाल रखें। इससे बाकी लोग इससे इन्फेक्टेड नहीं होंगे।

ध्यान दें… 26-27-28 तीन दिन की छुट्टी, सरकारी अस्पतालों में बुधवार को 2 घंटे ओपीडी

तीज, गणेश चतुर्थी और नुआखाई को प्रदेशभर में छुट्टी रहेगी। इस तरह देखा जाए तो लगातार 3 दिन छुट्टी पड़ रही है। इसे देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल, डीकेएस सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल और जिला अस्पताल में 27 अगस्त बुधवार को दो घंटे की ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया गया है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी संचालित होगी। दूसरी ओर आपात सेवाएं चौबीस घंटे यथावत संचालित होगी।

Advertisements
Advertisement