कहते हैं कि सांप किसी के सगे नहीं होते. जरा-सा छेड़ा नहीं कि ये हमला करने में एक सेकंड भी नहीं लगाते. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जब मस्ती में चूर एक शख्स ने पता नहीं क्या सोचकर कोबरा जैसे खतरनाक सांप के सामने ‘नागिन डांस’ करना शुरू कर दिया, और फिर जो हुआ उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.वायरल हो रहे वीडियो में शख्स इतना बेफिक्र होकर कोबरा के आगे नाचता दिखा, मानो सांपों से उसका जनम जनम का कोई गहरा नाता हो. लेकिन, सांप तो आखिर सांप ठहरा. अगले ही पल जहरीले जीव ने अपना काम कर दिया.
वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स कोबरा के सामने नाचते हुए डसने वाला स्टेप करना शुरू कर देता है. लेकिन हद तो तब हो गई, जब वह कोबरा को हाथ में लेकर उसे अपने गले में लपेट लेता है. फिर क्या था. सांप ने पलटकर शख्स को डस लिया. लेकिन इसके बाद भी बंदा डांस करना जारी रखता है. वीडियो में आगे शख्स के जख्मी हाथ की तस्वीर भी दिखाई गई है.
हैरान कर देने वाला वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने लोगों को चेताते हुए कैप्शन दिया, सांप के साथ मत खेलो. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 38 हजार बार देखा जा चुका है, जबकि नेटिजन्स हैरान होकर कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने कमेंट किया, सांप किसी के दोस्त नहीं होते भाई. जीवन अनमोल है, इसके साथ खिलवाड़ मत करो. दूसरे ने कहा, डेढ़ श्याणा बनने का नतीजा. एक अन्य यूजर ने कहा, पता नहीं क्या सोचकर लोग कोबरा जैसे सांप से पंगा ले ले
ते हैं.