हाल ही में तुर्की के एक भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर एक महिला को देखकर लोग तब भौचक्के रह गए, जब उसने सड़क पर ही अपनी शॉपिंग बैग से एक साड़ी निकालकर उसे पहनना शुरू कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है. कई लोगों का मानना है कि किसी संस्कृति को अपनाना गलत नहीं है, लेकिन सार्वजनिक रूप से की गई इस विचित्र हरकत ने नेटिजन्स की भौंहें चढ़ दी है. वीडियो में महिला को बड़ी सहजता से सरेआम पेटीकोट पहनने के बाद साड़ी पहनते हुए देखा जा सकता है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने ब्लैक लेगिंग के साथ लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ है. उसके हाथ में कुछ शॉपिंग बैग्स हैं. लेकिन ये क्या. अचानक यह महिला बीच सड़क पर ही कपड़े बदलना शुरू कर देती है. यह देखकर राहगीर भी भौचक्के रह जाते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि महिला पहले एक पेटीकोट पहनती है, फिर लाल रंग की साड़ी निकालकर पहनना शुरू कर देती है, और यह सब कुछ भीड़ के सामने हो रहा होता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सड़क पर सरेआम पहनी साड़ी
वीडियो में आप देखेंगे कि जब महिला साड़ी पहन रही होती है, तो कुछ लोग उसे काफी उत्सुकता से देख रहे थे, जबकि कुछ चौंके हुए थे और समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है. वहीं, कई लोग स्पष्ट रूप से नापसंदगी से देख रहे थे. महिला जैसे ही साड़ी पहनना खत्म करती है, वह फुल कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे पर पोज देना शुरू कर देती है. महिला की पहचान व्लॉगर मोनिका कबीर के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के चटगांव की रहने वाली हैं.
तुर्की में साड़ी वाली महिला का वीडियो वायरल!
View this post on Instagram
संस्कृति का अनादर या ध्यान खींचने का तरीका?
इंस्टाग्राम पर @monica_kabir_ हैंडल से शेयर हुई इस वीडियो क्लिप को अब तक 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई नेटिजन्स ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है. एक यूजर ने टिप्पणी की, सड़क पर खुलेआम भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया जा रहा है. दूसरे यूजर ने कहा, किसी के कल्चर को अपनाना अच्छी बात है, पर बीच सड़क यह सब करना थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा हो गया.
एक अन्य यूजर ने लिखा, व्यूज के लिए कुछ लोग हदें लांघ रहे हैं. एक और यूजर ने कहा, चेंजिंग रूम चली जाओ बहन, वो भी न मिले तो किसी पब्लिक टॉयलेट के भीतर एकांत में कपड़े बदल लो कोई कुछ नहीं बोलेगा. लेकिन यह सचमुच शर्मनाक है.