नई दिल्ली। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के निवेश वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance Ltd) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। गो डिजिट आईपीओ से 2,615 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। इसके लिए प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर किया गया है। गो डिजिट में कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप ने भी पैसे लगाए हैं।
कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?
गो डिजिट ने बताया कि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग 14 अप्रैल को खुलेगी। वहीं, आम निवेशक 15 से 17 मई के बीच आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे। गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OPS) के जरिए प्रमोटर गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज 5.47 करोड़ और और मौजूदा शेयरधारक 1,490 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इससे अपर प्राइस बैंड यानी 272 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आईपीओ का साइज 2,615 करोड़ रुपये हो जाएगा। फिलहाल, गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज की कंपनी में 83.3 फीसदी हिस्सेदारी है।