राम नगरी में विराट-अनुष्का की आध्यात्मिक यात्रा: रामलला व हनुमान गढ़ी में किए दर्शन, साधु-संतों से की मुलाकात

अयोध्या : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को पावन नगरी अयोध्या में आध्यात्मिक यात्रा की.इस अवसर पर उन्होंने रामलला मंदिर में दर्शन किए और प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभु का आशीर्वाद लिया.दोनों ने मंदिरों में पूरी श्रद्धा और विधिपूर्वक परिक्रमा कर समय बिताया और आत्मिक शांति की अनुभूति की.

Advertisement

अयोध्या में कोहली और अनुष्का की उपस्थिति ने स्थानीय लोगों और भक्तों में उत्साह भर दिया.दोनों ने पारंपरिक परिधान में मंदिर परिसर में प्रवेश किया और श्रद्धा भाव से पूजा की.रामलला के दर्शन के पश्चात वे हनुमान गढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने बजरंग बली की आराधना की.इस दौरान मंदिर के पुजारी संजय दास जी महाराज ने उन्हें विधिवत पूजा करवाई और आशीर्वाद प्रदान किया.

 

संजय दास जी महाराज ने मीडिया से बातचीत में बताया, “विराट और अनुष्का दोनों ही अत्यंत श्रद्धालु और धार्मिक प्रवृत्ति के हैं.उन्होंने बहुत शांत भाव से रामलला और हनुमान जी के दर्शन किए.उनका ईश्वर, आध्यात्मिकता और सनातन संस्कृति से गहरा जुड़ाव दिखाई देता है.” उन्होंने बताया कि कोहली दंपति ने मंदिर परिसर में संतों से भेंट भी की और धर्म, भक्ति व आध्यात्मिक चिंतन पर चर्चा की.

 

इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान दोनों ने मंदिरों के आसपास के वातावरण को निहारा और भक्तों से सहज रूप में बातचीत भी की.कोहली और अनुष्का की यह यात्रा न केवल उनके निजी जीवन के धार्मिक पक्ष को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि व्यस्ततम जीवन में भी आध्यात्मिकता के लिए समय निकालना संभव है.

 

विराट कोहली, जो हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, अब भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे.वर्तमान में वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं. उनका अगला मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाला है, जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं.

 

वहीं, अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मी परियोजनाओं के साथ-साथ पारिवारिक जीवन पर भी विशेष ध्यान दे रही हैं.दोनों की यह अयोध्या यात्रा न केवल धार्मिक महत्व की है, बल्कि यह एक प्रेरणा है कि प्रसिद्धि और व्यस्तता के बावजूद आध्यात्मिकता का अनुसरण किया जा सकता है.

 

कोहली और अनुष्का की यह अयोध्या यात्रा यह संदेश देती है कि भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के साथ जुड़ाव जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करता है. रामनगरी अयोध्या की भूमि पर उनके आगमन को श्रद्धालुओं ने आत्मीयता से स्वीकार किया और उनके साथ आध्यात्मिक क्षण साझा कर स्वयं को धन्य माना.

Advertisements