“हनुमानगढ़ी से मिला विराट को ‘विजय मंत्र’! संजय दास की भविष्यवाणी पर मुहर, आरसीबी ने रचा इतिहास”

Uttar Pradesh: आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए आरसीबी बनाम पंजाब मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ आध्यात्मिक जगत को भी झकझोर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न केवल आखिरी ओवर में धमाकेदार जीत दर्ज की, बल्कि इस जीत को अयोध्या की हनुमानगढ़ी से मिले “आशीर्वाद का चमत्कार” भी माना जा रहा है.

दरअसल, हाल ही में विराट कोहली अयोध्या पहुंचे थे और संकटमोचन हनुमानजी के दरबार में शीश नवाया था। उनके साथ मौजूद रहे हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास जी महाराज ने तब ही मीडिया से कह दिया था –“हनुमानजी की कृपा विराट पर है, आरसीबी को इस बार बड़ी जीत मिलेगी।”
जैसे ही आरसीबी ने मंगलवार को खेल के आखिरी लम्हों में मुकाबला पलटा, पूरा माहौल महंत जी की इस भविष्यवाणी से गूंज उठा। क्रिकेट स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह एक ही चर्चा –

“हनुमानजी ने विराट को जिताया!”
महंत संजय दास ने जीत के बाद कहा –”जब भक्ति सच्ची हो और आस्था में विश्वास हो, तो संकटमोचन हर संकट को दूर कर विजय का वरदान देते हैं.”


अब चर्चा इस बात की भी है कि विराट कोहली एक बार फिर हनुमानगढ़ी के दर्शन करने लौटेंगे, आभार प्रकट करने।
अयोध्या में यह घटनाक्रम सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि श्रद्धा, शक्ति और संकल्प की त्रिवेणी बन चुका है. अब सवाल सिर्फ जीत का नहीं, हनुमान कृपा से “ट्रॉफी” तक पहुंचने का है.

 

 

Advertisements
Advertisement