विराट कोहली-रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप खेलना तय नहीं? जल्द लिया जाएगा फैसला

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. इस समय ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि पिछले कुछ समय से इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. विराट और रोहित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है. यही नहीं उनका वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना भी काफी मुश्किल लग रहा है.

रोहित और विराट को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने

रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. PTI को एक सूत्र ने बताया कि, ‘ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. इस समय विराट की उम्र 36 साल है जबकि रोहित 38 साल के हैं. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक वो 40 साल के हो जाएंगे इसलिए इस बड़े इवेंट को लेकर हमारी योजना साफ है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता था और हम इस समय कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहते हैं.’

सूत्र ने आगे कहा, ‘व्हाइट बॉल क्रिकेट में इन दोनों ने ही काफी बड़ा योगदान दिया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी कुछ हासिल कर लिया है और मुझे नहीं लगता कि अब उनपर कोई भी किसी भी तरीके का दबाव डालेगा. लेकिन ये भी देखना जरूरी है कि अगले वनडे चक्र में वो मानसिक रूप से और फिजिकल तरीके से फिट रहते हैं या नहीं.’

एशिया कप 2025 में खेलते हुए आएंगे नजर

टीम इंडिया की ओर से इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 में खेलते हुए देखा जाएगा जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है जिसके बाद टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. इन दोनों की खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. विराट और रोहित भी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे.

Advertisements