बाथरूम में बंद होकर रोए थे विराट कोहली, उस रोज क्या हुआ था, युजवेंद्र चहल ने किया खुलासा

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है. उन्होंने अपनी जिंदगी में हुए उतार-चढ़ाव को लेकर एक पॉडकास्ट पर कई खुलासे किए. इसी दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि एक ऐसा भी मैच था जिसमें विराट कोहली ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था और वो काफी रोए थे. ये मुकाबला और कोई नहीं बल्कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था और उसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. चहल ने कहा कि जब वो कोहली को क्रॉस कर रहे थे तब भी उनकी आंखों में आंसू थे.

बाथरूम में रोए थे विराट कोहली

युजवेंद्र चहल ने राज शमामी के पॉडकास्ट पर कहा, 2019 वर्ल्ड कप में मैंने उन्हें देखा था. वो बाथरूम में रो रहे थे. उसके बाद मैं आखिरी बल्लेबाज था जो उन्हें क्रॉस कर रहा था. उनकी आंखों में आंसू तब भी थे. विराट कोहली 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 221 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए थे जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन का योगदान दिया था. हालांकि टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करने में नाकाम रही. उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे.

उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक ही मैच में हार झेली थी. इसके बाद टीम को सेमीफाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच तो जीत लिया लेकिन फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें शिकस्त मिली.

रोहित और विराट की कप्तानी पर भी बोले चहल

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी अपनी बात रखी. चहल ने कहा, ‘मुझे रोहित भैया का मैदान पर व्यवहार बहुत पसंद है. वो एक बेहतरीन कप्तान हैं. विराट भैया की बात करें तो उनमें हर दिन एक जैसी एनर्जी होती है. उनकी एनर्जी सिर्फ ऊपर जाती है, कभी कम नहीं होती. उन्हें हर दिन एक जैसी एनर्जी चाहिए.

Advertisements