virat Kohli angry at Melbourne airport: विराट कोहली की मेलबर्न पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीवी पत्रकार के साथ बहस हो गई. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में विराट कोहली कथित तौर पर एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी पत्रकार पर नाराज हो गए. विराट अचानक गुस्सा क्यों हुए? इस बात का कारण अज्ञात है, लेकिन वो कथित तौर पर अपने परिवार की ओर कैमरों के मुड़ने से नाराज थे.
बताया जा रहा है कि विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार से मेलबर्न एयरपोर्ट पर बहस हुई. विराट अपने परिवार की तस्वीर लेने के मामले को लेकर महिला पत्रकार से भिड़ गए. विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे. तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल 7’ की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाया, जिस पर विराट भड़क उठे.
विराट ने महिला पत्रकार से अनुरोध किया कि वो उनकी तस्वीरें चलाए मगर उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दे. लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी. इसी बात पर कोहली की इस महिला पत्रकार से बहस हो गई. ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर कोई पाबंदी नहीं है.
Virat Kohli gets Angry after Australian media breaches family’s privacy at Melbourne airport!#ViratKohli #INDvsAUS#Tabu#Pavithra#vivoX200Progiveaway #WinvivoX200Pro #ZEISSImageGoFar#FAIFAWithFarmers#GoondaRahulGandhi#GranHermano2025 #earthquake #ViratKohli𓃵 #zelena pic.twitter.com/ZXlQ6i9w9W
— Vayam Bharat (@vayambharat) December 19, 2024
बाद में चैनल 7 की रिपोर्टर ने ऐसा कहा –
चैनल 7 की रिपोर्टर थियो डोरोपोलोस ने 7NEWS पर कहा, ‘वहां कैमरों को देख कोहली थोड़े गुस्से में आ गए. उन्हें लगा कि मीडिया उनके बच्चों के साथ उनका वीडियो बना रहा है. यह काफी हद तक गलतफहमी है.’
आखिरकार कोहली ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी.उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है- ‘अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ गोपनीयता चाहिए, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते.’ जब उन्हें यह बताया गया कि वास्तव में उनके बच्चों का फिल्मांकन नहीं किया जा रहा है तो उन्होंने मीडिया को स्थिति स्पष्ट करने में ज्यादा समय नहीं लिया और यहां तक कि चैनल 7 के कैमरामैन से हाथ भी मिलाया.
औसत रहा है विराट का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन
विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ब्रिस्बेन टेस्ट में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं एडिलेड टेस्ट में वह पहली पारी में 7 और 11 रन बना पाए थे. वहीं सीरीज के सबसे पहले टेस्ट में जोकि पर्थ में हुआ, वहां कोहली पहली पारी में महज 5 रन बना सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इस तरह कोहली कुल 5 पारियों में 31.50 के एवरेज से महज 126 रन बना पाए हैं.
मेलबर्न में होगा BGT का अगला टेस्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट 26 दिसंबर (बॉक्सिंंग डे) से होगा. इससे पहले 18 दिसंबर को हुआ गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. फिर भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित की थी. इस तरह भारतीय टीम को 275 रनों का स्कोर जीतने के लिए मिला था. लेकिन जब भारत का स्कोर 8/0 हुआ तभी पांचवें दिन खराब रोशनी और बारिश के कारण मैच नहीं हो पााया, बाद में इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी