भारत के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन शॉट्स खेले हैं. हाल ही में भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विराट कोहली की हाइट पर ऐसी बात कही है जिसे सुन फैंस भी हैरान रह गए हैं. राहुल द्रविड़ ने कोहली को कद में छोटा बोला है.
राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर बोली बात
राहुल द्रविड़ ने आशीष कौशिक के साथ हाल-चाल और सवाल पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, “गावस्कर बैलेंस खिलाड़ी थे. मैं उन्हें हमेशा ही बल्लेबाजी करते हुए देखा है. मेरी हाइट उनसे थोड़ी सी बड़ी थी और इसीलिए मैंने उन्हें कॉपी कभी नहीं किया. सचिन तेंदुलकर भी काफी बैलेंस खिलाड़ी थे. छोटे लोगों के पास बल्लेबाजी का ज्यादा फायदा रहता है. पिछले कई सालों में ऐसे कई धाकड़ बल्लेबाज हैं जिनका कद काफी छोटा रहा है. आप सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग को देख सकते हैं. सर डॉन ब्रैडमैन भी छोटे थे. विराट कोहली भी कद में छोटे हैं. कोहली को ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी कि मैंने उन्हें छोटा कहा है.”
भारत के पूर्व हेड कोच ने आगे कहा, “लेकिन आज के समय में खेल काफी तेजी से बदल रहा है और खिलाड़ियों को लगातार छक्के लगाने पड़ते हैं. लंबे खिलाड़ियों के पास ये फायदा है कि वो कोई भी गेंद पर छक्के लगा सकते हैं. फिजिक्स भी आपको यही बताएगा. केविन पीटरसन, कायरन पोलार्ड. आप आज के बल्लेबाजों को देख सकते हैं खासतौर पर टी20 क्रिकेट में.”
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इंडिया ने जीता था टी20 वर्ल्ड कप
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की थी और 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता था. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने भी हिस्सा लिया था जिन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले जीते थे.