नई दिल्लीः आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सफर समाप्त हो गया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में आरसीबी को 4 विकेट हराया. इस हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों के अलावा फैंस के चेहरे पर मायूसी साफ दिखी. दरअसल, यह आईपीएल का 17वां सीजन था, फैंस को उम्मीद थी कि इस बार 17 सालों का सूखा खत्म होगा, लेकिन आरसीबी फैंस को फिर निराश होना पड़ा. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली का बयान आया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने हार के बाद अपनी बात रखी है.
हार के बाद विराट कोहली ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार से विराट कोहली निराश हैं, लेकिन जिस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने खराब शुरूआती के बाद वापसी की, उससे पूर्व कप्तान बेहद खुश हैं. विराट कोहली ने कहा कि हमारे लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही, हम लगातार हारते रहे, लेकिन इसके बाद जिस तरह हमारे खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया, वह काबिलेतारीफ है. हम खराब शुरूआत के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रहे. मुझे यह लम्हा हमेशा याद रहेगा, मैं इस लम्हें को याद कर हमेशा खुश होता रहूंगा.
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली का दबदबा बरकरार…
बताते चलें कि इस सीजन विराट कोहली ने खूब रन बनाए. इस सीजन विराट कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की एवरेज से 741 रन बनाए. इस वक्त विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहे हैं. हालांकि, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लिहाजा अब विराट कोहली आगामी मैचों में नहीं दिखेंगे, लेकिन दूसरे नंबर पर काबिज ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स भी बाहर हो चुकी है. जबकि तीसरे नंबर पर काबिज रियान पराग के 14 मैचों में 56.70 की एवरेज से 567 रन हैं. इस तरह विराट कोहली और रियान पराग के बीच तकरीबन 200 रनों का फासला है. लिहाजा, विराट कोहली का टॉप पर रहना तकरीबन तय है.