भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इस बारे में उन्होंने BCCI को भी सूचित कर दिया है. ऐसे में उनके इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बनने की संभावना बेहद कम है.
हालांकि, बोर्ड के एक टॉप लेवल के अधिकारी ने कोहली से इस फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है. अब यह देखना होगा कि चयन समिति जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी, तब कोहली के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाता है.
विराट से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई को) को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फुस्स रहे थे कोहली
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे.
कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पारियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था.
2011 में हुआ था कोहली का टेस्ट डेब्यू
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.