भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज बराबरी पर है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन (27 दिसंबर) स्टम्प के समय तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 164 रन बना लिए. ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नॉटआउट हैं.
कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ये बातें
इस मुकाबले में बवाल भी देखने को मिला, जिसके केंद्र में विराट कोहली और 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास रहे. यह पूरा वाकया खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान हुआ. तब सैम कोंस्टास को विराट कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लेते हुए कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया.
हालांकि आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खुश नहीं दिखा. ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में विराट कोहली पर निशाना साधा गया है. ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ अखबार ने कोहली के लिए ‘जोकर’ (Clown) शब्द का इस्तेमाल किया. इस अखबार ने हेडिंग लगाई- Clown Kohli. ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ अखबार ने कोहली को ‘Sook’ (रोनेवाला या कायर) भी बताया.
द डेली टेलीग्राफ अखबार ने भी विराट कोहली पर एक तरह से तंज कसा. इस अखबार ने सैम कोंस्टास की तारीफ करते हुए शीर्षक लगाया- ‘King Kon’.
The back page of tomorrow’s The West Australian. 🤡🤡🤡@westaustralian @TheWestSport pic.twitter.com/3BaiB3SOQi
— Jakeb Waddell (@JakebWaddell) December 26, 2024
आईसीसी के फैसले से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग नाखुश दिखे. पोंटिंग का मानना है कि यह सजा बहुत हल्की थी. पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह सजा कठोर थी. कल्पना करें कि अगर ऐसा सप्ताह अंत में किसी ग्रेड गेम में होता. वह एक रोल मॉडल हैं, इसलिए मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि जुर्माना पर्याप्त रूप से काफी था.’
The Tele today capturing the Sam Konstas innings with the headline ’King Kon’ & lets not forget how Sam rattled the Indians especially the dummy spitter Virat Kohli. pic.twitter.com/u3o7F5aDXS
— OBBY (@OBBY001) December 26, 2024
फॉक्स स्पोर्ट्स ने इस मामले को लेकर एक लेख प्रकाशित किया, जिसका शीर्षक था, “उन्हें बहुत गर्व नहीं होगा.” वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स (WWOS) ने हेडलाइन लगाई, “कोहली कोंस्टास मामले में प्रतिबंध से बच गए.” एक अन्य लेख में स्टीव वॉ का हवाला दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा, “वह प्रतिबंध से बचने के लिए बेहद भाग्यशाली थे.” सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अलग तरीके से इस मुद्दे पर प्रकाश डाला. इसमें बताया गया कि कैसे 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग कांड के बाद आईसीसी की आचार संहिता में बदलाव के चलते कोहली पर बैन नहीं लगा.
विराट कोहली को 2019 के बाद से पहली बार कोई डिमेरिट अंक मिला. डिमेरिट अंक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो सालों तक रहते हैं. अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया था. कोस्टास ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इसी साल मार्च में टेस्ट खेलने वाले अपने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया था. सीजन के 75% मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 45 लाख रुपए मिलेंगे, वहीं 50% से 74% खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख मिलेंगे. यह मैच फीस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा मिलेगी.
MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी