विराट कोहली से 2019 में कप्तानी छीनी जाने वाली थी, RCB के पूर्व क्रिकेटर ने किया हैरान करने वाला खुलासा 

इंग्लैंड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व ऑलराउंडर मोइन अली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2019 में RCB लगभग विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर पार्थिव पटेल को कप्तान बनाने वाली थी. यह बात मोइन अली ने आजतक से खास बातचीत में कही. मोइन अली ने 2019 और 2020 में RCB के लिए खेला, इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए, जहां उन्होंने अपने करियर का सबसे शानदार दौर बिताया.

मोईन अली ने किया बड़ा खुलासा

मोइन अली ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि वो (पार्थिव) कप्तानी के लिए लगभग तय हो चुके थे. खासकर जब गैरी कर्स्टन हेड कोच थे, उस समय ये चर्चा बहुत गंभीर थी. पार्थिव के पास शानदार क्रिकेटिंग माइंड था. मुझे नहीं पता क्यों यह फैसला नहीं लिया गया, लेकिन वह गंभीरता से विचार किए गए थे.

विराट कोहली ने 2013 में डैनियल विटोरी से कप्तानी संभाली और 2021 तक टीम के कप्तान बने रहे. हालांकि 2016 में rcb को फाइनल में पहुंचाने के बाद टीम अगले कुछ सालों में संघर्ष करती रही. इन निराशाजनक नतीजों के चलते विराट की कप्तानी की खूब आलोचना हुई. इसके बीच पार्थिव पटेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को विकल्प के रूप में देखा गया.

2020 से वापसी और नया युग

2020 में कोहली और कोच साइमन कैटिच की जोड़ी ने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया. इसके बाद 2021 में कोहली ने कप्तानी से हटने का फैसला लिया, जिसमें उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट को कारण बताया. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस कप्तान बने. 2025 में टीम ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीती. कप्तानी रजत पाटीदार के पास थी. लेकिन कोहली ने शानदार बैटिंग की. विराट कोहली ने पिछले सीजन में 15 मैचों में 657 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई और पाटीदार को मेंटर के तौर पर मार्गदर्शन भी दिया.

बता दें कि पार्थिव ने 2019 के बाद IPL नहीं खेला. 139 मैचों में 2,848 रन बनाकर IPL से संन्यास लिया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीते. 2025 में गुजरात टाइटन्स के मेंटर बने और अपनी रणनीति से टीम को नई दिशा दी.

Advertisements
Advertisement