Vayam Bharat

राम के दरबार में ‘विष्णु’ कैबिनेट की अरदास, छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या दर्शन पर निकले हैं. अयोध्या पहुंचते ही विष्णु देव साय कैबिनेट ने भांचा प्रभु श्री राम के दर्शन किए. रामजी के दर्शन के बाद पूरी कैबिनेट ने एक साथ छत्तीसगढ़ के विकास का आशीर्वाद प्रभु श्री राम से मांगा. दर्शन के दौरान पूरा मंदिर परिसर छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम के शब्दों से गूंज उठा. ऐसा लगा जैसे पूरा छत्तीसगढ़ ही प्रभु श्री राम का जयकारा लगा रहा है.

Advertisement

रामजी के दरबार में ‘विष्णु’ कैबिनेट ने टेका माथा: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि ”जब हम अयोध्या धाम के लिए निकले तो सोचा कि रामजी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. भांजे रामजी के लिए ननिहाल से क्या उपहार लेकर जाएं. विचार आया कि श्री राम जी को शिवरीनारायण के बेर भेंट करें. शिवरीनारायण के बेर खुद माता शबरी ने प्रभु श्री राम को अपने हाथों से खिलाए थे.” सीएम साय ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हम भगवार राम को माता शबरी की इस पावन धरती का बेर भेंट करने आएं हैं.

जनजातियों से था रामजी को अगाध प्रेम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रामायण के प्रसंगों में भी इस बात का जिक्र है कि राम जी को जनजातीय लोगों से अपार प्रेम रहा. सीएम ने कहा कि श्री राम जी ने हमे राम राज्य का आदर्श दिया है. छत्तीसगढ़ में राम राज्य स्थापित करने का आदर्श लेकर हम भी चल रहे हैं. प्रदेश में सुख शांति बने रहे ये कामना श्री राम जी से है.

 

 

 

Advertisements