मेरठ : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने हनुमान चालीसा पढ़कर अनोखा प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और चिन्मय महाराज को गिरफ्तार किया गया है उनकी रिहाई जल्द होनी चाहिए. बजरंग दल के अध्यक्ष राजकुमार डूंगर ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. संभल की घटना पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया गया. पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में लिखा कि हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है उसको बंद किया जाए और चिन्मय महाराज को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. साथ ही हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ बंद हो.
भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग
बजरंग दल के अध्यक्ष राजकुमार डूंगर ने कहा कि हिंदुओं को बांग्लादेश में लगातार निशाना बनाया जा रहा है. वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई यूएनओ की तरफ से नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करे.
शिवसेना के पदाधिकारियों ने भी जिलाधिकारी कार्यालय पर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने भी राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. अध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को जल्द ही बंद करने और उस पर कार्रवाई करने की मांग की है.