Vayam Bharat

रायबरेली: “बांग्लादेश में जब से शेख हसीना सरकार का पतन हुआ हिन्दुओं के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ गया”

रायबरेली : बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में लालगंज में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में जन आक्रोश विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया. कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता और हिंदू जनमानस जीआईसी ग्राउंड में एकत्रित हुए व पैदल मार्च करते हुए डिग्री कॉलेज चौराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विरोध-प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन किया.

Advertisement

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी ने कहा कि “बांग्लादेश में जब से शेख हसीना की सरकार का पतन हुआ है और कट्टरपंथी यूनुस की सरकार बनी है लगातार हिंदुओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं. हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और हिंदू महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं भी हो रही हैं. इसके साथ ही हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं के व्यापार को लूटा जा रहा है”.

“हिंदू जनमानस चुप नहीं रहेगा”

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोका जाए और जो भी कार्रवाई संभव हो की जाए. अन्यथा हिंदुस्तान का हिंदू जनमानस चुप नहीं रहेगा. वहीं, उन्होंने “हर हिंदू की यही पुकार बंद हो हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू नरसंहार बंद करो बंद करो” का नारा लगाया. इन नारों से रायबरेली की गलियां गूंज उठी. कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी सरकार से आग्रह किया कि हिंदुओं की हर हाल में बांग्लादेश में रक्षा की जाए और वहां पर मानवाधिकारों का जो हनन हो रहा है, उसे रोका जाए.

विपक्ष की बोलती बंद

वक्ताओं ने भारत की अन्य राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग संभल जा रहे हैं लेकिन बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के बाबत उनकी बोलती बंद है. इस मौके पर विभाग प्रचारक राहुल, जिला प्रचारक आशुतोष, बृजेश, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री विवेक,सह प्रांत कार्यवाह संजय, हरिश्चंद्र शर्मा, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, अनंत बाजपेई, देवेंद्र सिंह, दिलीप यादव ,भगवत किशोर सिंह, विवेक शुक्ला, सुशील शुक्ला , अजय बाबू पांडे, नीरज बाजपेई,उमेश सिंह, जेपी सिंह, चंदन त्रिवेदी ,गणेश शंकर दीक्षित ,नीरज सिंह, निर्भय सिंह धर्मेंद्र सिंह, हनुमान सिंह, राम सुमेर लोधी ,संदीप शुक्ला, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, शिवराम सिंह ,वीरेंद्र सिंह,महेंद्र पटेल, अभय राज सिंह, राहुल सिंह समेत हजारों लोग मौजूद रहें.

Advertisements