मुंबई के पास दोस्तों संग घूमने जाएं इन हिल स्टेशनों पर, ट्रिप बनेगी यादगार

शहर की भागदौड़ से भरी जिंदगी से दूर लोग छुट्टियां बिताने के लिए शांत जगह या फिर हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं. वहीं अगर आप सपनों का शहर कहे जाने वाले मुंबई में रहते हैं, तो आप यहां आस-पास मौजूद खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति भरा वातावरण आपका मन मोह लेगा और आपको यहां सुकून के कुछ पल बिताने का मौका मिलेगा.

Advertisement

मुंबई के पास इन हिल स्टेशन पर आपको ट्रैकिंग और कई एक्टिविटी करने का मौका भी मिल सकता है. साथ ही अगर आप नेचर फोटोग्राफी के शौकीन है, तो आपके लिए यह जगह बेस्ट रहेगी. आप अपने दोस्त के साथ यहां घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.

करजात
महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले में एक शहर है. यह मुंबई से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर हरे-भरे और खूबसूरत हिल स्टेशन आपका मन मोह लेंगे. यहां आपको ट्रैकिंग, रैपलिंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग और वैली क्रॉसिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिल सकता है. यहां पर आप उल्हास घाटी, भोर घाट, कोंडाना गुफाएं, पेठ किला कर्जत और कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. मुंबई से यहां पहुंचने में आपको 1 से 2 घंटे लगेंगे.

माथेरान
माथेरान का नाम भी मुंबई के सबसे नजदीक हिल स्टेशनों में शामिल है. यहां आपको शहर की तेज रफ्तार से दूर कुछ सुकून के पल बिताने का मौका मिल सकता है. इस जगह पर 33 व्यू पॉइंट हैं, जिनमें से पैनोरमा पॉइंट यहां का सबसे लोकप्रिय है. यहां से आप आसपास का हरा-भरा दृश्य देखने का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर लुइसा पॉइंट और हार्ट पॉइंट भी काफी प्रसिद्ध हैं. यहां इको पॉइंट में आप अपनी आवाज को गूंजते हुए सुन सकते हैं, जो एक अलग अनुभव है.

मालशेज घाट
मालशेज घाट एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. 127 किमी दूर है. यहां पर सुंदर और आकर्षक जगह आपका मन मोह लेंगी. यहां पर मालशेज वाटरफॉल एक बहुत ही लोकप्रिय जगह है, खासकर मानसून में इस झरने की सुंदरता चरम पर होती है. इसके अलावा आप अजोबा हिल किला, कोंकण कड़ा, पिंपलगांवजोगा डैम और हरिश्चंद्र किला जैसे कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

अंबोली
अंबोली महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित एक गांव है. यह जगह झरनों और हरी-भरी पहाड़ियों के लिए जानी जाती है. यहां का मौसम हमेशा अच्छा रहता है. यहां आपको ट्रैकिंग करने का मौका मिलेगा, इसके अलावा वन्यजीवों को देखने के लिए यह जगह एकदम सही है. अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है तो आप यहां जा सकते हैं. यहां आप श्री गांवकर झरना, माधवगढ़ किला, महादेव गढ़, सनसेट प्वाइंट और कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Advertisements