Vayam Bharat

विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग

दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद प्लेन को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया है. प्लेन में कुल 178 यात्री सवार थे. घटना तब हुआ जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक ‘धमकी भरी कॉल’ आई. कॉल के फौरन बाद ही CISF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट कुछ देर के लिए बंद कर दिया. इसके बाद विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK611 की सुरक्षित लैंडिंग हुई.

Advertisement

एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की जब जांच हुई तो उसमें कुछ भी नहीं मिला. धमकी को फर्जी माना गया और फिर से एयरपोर्ट का संचालन सामान्य तौर पर शुरू कर दिया गया.

सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, प्लेन के लैंड होते ही सबसे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसके बाद पूरे प्लेन की गहनता से जांच की गई. चेकिंग ऑपरेशन तबकरीबन दो घंटे तक चला.

कोई विस्फोटक नहीं मिला अधिकारियों ने बताया कि प्लेन की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया. लेकिन तालाशी के बाद भी विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला. इस पूरी घटना के दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिए गए.

Advertisements