Left Banner
Right Banner

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट डायवर्ट, सुरक्षा कारणों से तुर्की में हुई लैंडिंग

प्लेन में बम है… शुक्रवार को मुंबई से फ्रैंकफर्ट (यूके 27) की ओर जा रहे विस्तारा बोइंग 787 के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर यह मैसेज लिखा था. इसके बाद विमान को ‘सुरक्षा कारणों’ से तुर्की के एर्ज़ुरूम एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद विमान (VT-TSQ) तुर्की में सुरक्षित रूप से उतारा गया. वहां इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी.

विस्तारा ने शुक्रवार को सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी मुंबई-फ्रैंकफर्ट फ्लाइट को तुर्की के लिए डायवर्ट कर दिया. इस बात की जानकारी एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दी.

विस्तारा ने बताया कि मुंबई से फ्रैंकफर्ट (BOM-FRA) जा रहा विमान UK27 को सुरक्षा कारणों की वजह से तुर्की (एरज़ुरम एय़रपोर्ट) की ओर मोड़ दिया गया है और फ्लाइट ने शाम 7.05 बजे सेफ लैंडिंग की है.

प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और हम अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. विमानन कंपनी ने कहा कि विस्तारा में, हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

अगर सुरक्षा जांच के बाद यह पाया गया कि यह एक होक्स है, तो विमान अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ेगा. एक सीनियर पायलट ने बताया कि यह पता लगाने के लिए कि इसे किसने लिखा है, हैंडराइटिंग की जांच की जानी चाहिए. इस तरह की घटनाएं यात्रियों को बहुत असुविधा का कारण बनते हैं. इसके साथ ही एयरलाइंस को बहुत पैसा खर्च होता है, इसके अलावा विमान को ऑपरेट करने का लिए निर्धारित शेड्यूल भी डिस्टर्ब होता है.

Advertisements
Advertisement